ट्रैक्टर से गिरकर पहिए की चपेट में आये मजदूर की दर्दनाक मौत
Bulandsehar News - फोटो---161, 161 ए ट्रैक्टर से गिरकर पहिए की में आये मजदूर कीट्रैक्टर से गिरकर पहिए की में आये मजदूर कीट्रैक्टर से गिरकर पहिए की में आये मजदूर कीट्रैक्

अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर ट्रैक्टर से गिरकर पहिए की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार करनपुर नगला निवासी 30 वर्षीय छविराम पुत्र कन्हई गुरुवार की सांय 4 बजे ट्रैक्टर में बैठकर भट्टे पर जा रहा था। तभी अनूपशहर-अलीगढ़ मार्ग पर जे पी विश्वविद्यालय गेट के निकट ट्रैक्टर से गिरकर पहिए की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गई। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मना करने लगे। किंतु पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक छविराम निकट के गांव फतेहपुर भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता था। मूलरूप से गुन्नौर जनपद संभल थाना गुन्नौर, गांव सिरोरा कांची का रहने वाला था। कई वर्षों से गांव करनपुर रिश्तेदारी में रह रहा था। वह 6 भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। कोतवाली प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है, घटना के निकट एक अस्पताल में लगे सीसीटीवी में सारी घटना कैद हो गई है। फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है। पीड़ित पक्ष से अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।