Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरTragic Death of 3-Month-Old Baby in Bulandshahr Health Department Under Fire

अनीवास में बुखार से मासूम की मौत

बुलंदशहर के गांव अनीवास में तीन माह के बच्चे राज की बुखार से मौत हो गई। पिछले 15 दिन में गांव में बुखार से तीन मौतें हो चुकी हैं। ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर आक्रोशित हैं। एसडीएम प्रियंका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 6 Oct 2024 11:15 PM
share Share

बुलंदशहर। गांव अनीवास में बुखार से पीड़ित तीन माह के बच्चे की मौत हो गई। 15 दिन में गांव में बुखार से तीन मौत हो चुकी है। वहीं गांव में कैंप न लगाने पर ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति आक्रोश है। गांव निवासी मोनू का तीन माह का बेटा राज कई दिन से बुखार से पीड़ित था। तबीयत बिगड़ने पर शनिवार रात राज को मेरठ ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुराहाल है। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि बुखार से 23 सितंबर को गीता, 4 अक्तूबर को अभी, 5 अक्तूबर को राज की मौत हो चुकी है। वहीं एसडीएम प्रियंका गोयल ने बताया की उन्होंने पीएचसी अधीक्षक पीयूष कुमार को स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम के निर्देश देने के बाद पीएचसी अधीक्षक पीयूष कुमार ने बताया कि सोमवार को गांव अनिवास में राशन डीलर के आवास पर डॉ फौजिया नाज के निर्देशन में शिविर लगाकर मरीज का उपचार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें