Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTragic Death of 1 5-Year-Old Vinayak After Falling into Open Drain in Jahangirabad

मोहल्ले में खोजते रहे परिजन, नाले में मासूम का जूता दिखने पर लगी जानकारी

Bulandsehar News - जहांगीराबाद के मोहल्ला रामगढ़ी में डेढ़ वर्षीय विनायक नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। विनायक अपनी दादी और मां के साथ नए मकान पर गया था। अन्य बच्चों के खेलने के दौरान वह अकेला नाले के पास खेल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 14 Jan 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on

विनायक के पिता निकुश ने बताया कि वह जहांगीराबाद के मोहल्ला रोगनग्रान में रहते हैं और पास के ही मोहल्ले रामगढ़ी में उनका नया मकान बन रहा है। मकान के पीछे ही उनका घेर है। परिवार के कुछ सदस्य मोहल्ला रामगढ़ी में ही रहते हैं। सोमवार की दोपहर विनायक अपनी दादी कमलेश देवी और मां पूजा के साथ मोहल्ला रामगढ़ स्थित नवनिर्मित मकान पर गया था। विनायक की मां पूजा और दादी कमलेश देवी गेहूं साफ करने में लग गई। इस दौरान घर के 5-6 छोटे बच्चे घेर में ही खेल रहे थे। खेलते हुए और बच्चे पास में अमरूद तोड़ने चले गए। इस दौरान डेढ़ वर्षीय विनायक नाले के पास अकेला खेल रहा था। खेलते हुए विनायक नाले में गिर गया। करीब आधा घंटे बाद अन्य बच्चों के साथ विनायक को न पाकर मां पूजा को चिंता हुई और आसपास में खोजबीन शुरू हो गई। काफी देर खोजबीन के बाद नाले में विनायक का जूता दिखाई दिया। विनायक का सिर नाले की सिल्ट में गड़ा हुआ था। परिजनों ने उसे नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बच्चों की मौत से परिजनों कोहराम मच गया। सोमवार की शाम को गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

नजर बचते ही आंखों से ओझल हो गया मेरा लाल...

मेरी आंखों के सामने ही तो खेल रहा था वह न जाने कब मेरी नजर बची और मेरा लाल मेरी आंखों से ओझल हो गया। मैं तो अपने जिगर के टुकड़े को हर वक्त अपने साथ रखती थी और जहां भी जाती उसे अपने साथ ही ले जाती थी। घर में अकेला न रहे, मैं तो उसे घेर पर भी इसलिए अपने साथ ले गई थी। पर न जाने कब मौत ने उसे मेरे आंचल से झपट लिया। मेरे बेटे के लिए नाला मौत का नाला बन गया। बेटे के वियोग में यह सब बातें कहते हुए विनायक की मां पूजा बेसुध हो गई। निकुश के तीन बच्चों ध्रुव (6 वर्ष), हनी (3 वर्ष) में विनायक सबसे छोटा था।

नाले में गिर चुके हैं बच्चे और पशु

निकुश ने बताया कि करीब दो माह पहले उसकी तीन वर्षीय पुत्री हनी भी नाले में गिर गई थी, जिसे लोगों ने देख लिया था और उसकी जान बच गई थी। बताया कि रोहित का दो वर्षीय पुत्र विराट भी 15 दिन पहले नाले में गिर गया था जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने निकाल लिया था। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नाले में कई पशु भी गिर चुके हैं शिकायतों के बावजूद नाले को नहीं ढका गया है।

पीड़ित ने नाला पाटने के लिए पथवाई थी स्लैप

पीड़ित ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका की ओर से नाले को पाटने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। जिसके बाद उन्होंने करीब 10 दिन पहले नाले को ढकवाने के लिए अपने रुपयों से स्लैप पथवाई थी, लेकिन धूप नहीं निकलने की वजह से वह सुखी नहीं पाई। जिससे नाले पर स्लैप नहीं डल पाई थी।

गहरा नाला, साफ सफाई न करने का आरोप

स्थानीय निवासी बृजमोहन ने बताया कि करीब तीन से चार फीट गहरा नाला है। जिसकी काफी दिनों से साफ सफाई नहीं की गई है। जिस कारण नाले में सिल्ट जमा है। जिसमें गिरने के बाद मासूम फस गया और बाहर नहीं निकल पाया। हालांकि नगर पालिका ईओ ने नालों की लगातार साफ सफाई करने का दावा किया है।

कोट -

घटना के संबंध में जहांगीराबाद नगर पालिका को नोटिस जारी किया गया है। नाले को ढकवाने के निर्देश दिए गए हैं।

-प्रियंका गोयल, एसडीम अनूपशहर

मोहल्ला रामगढ़ी में खेलने के दौरान बच्चे की नाले में गिरने से मौत हुई है जो कि बेहद दुखद घटना है। नगर में जहां भी नाले खुले हुए हैं उन्हें ढकवाया जाएगा।

-किशनपाल लोधी, अध्यक्ष नगर पालिका जहांगीराबाद

मृतक बच्चे के परिजनों द्वारा पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी गई है, शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

-गिरजा शंकर त्रिपाठी, सीओ अनूपशहर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें