Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTragic Collision on Jhajhar Road Tractor Buggy and Bike Crash Results in Death

ट्रैक्टर, बुग्गी और बाइक की भिड़ंत में एक की मौत

Bulandsehar News - गुरुवार शाम कोतवाली से सटे झाझर रोड़ पर ट्रैक्टर, बुग्गी और बाइक की भिड़ंत में बुग्गी चालक सुरेश की मौत हो गई। वह सब्जी बेचकर घर लौट रहा था। अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बुग्गी में टक्कर मारी, जिसके बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 17 Jan 2025 11:27 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली से सटे झाझर रोड़ पर रबूपुरा कोतवाली के गांव चचूरा पर गुरुवार शाम ट्रैक्टर, बुग्गी और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बुग्गी चालक की मौत हो गई। हादसे के समय बुग्गी चालक सब्जी बेचकर अपने घर लौट रहा था। ककोड़ कोतवाली के गांव सूबरा निवासी सुरेश (40 वर्ष) बुग्गी से सब्जी बेचकर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान गांव चचूरा नहर पुल के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी। इसी दौरान झाझर की तरफ से जा रहे दिल्ली निवासी युवक की तेज रफ्तार बाइक भी अनियंत्रित होकर उनसे जा टकराई। टक्कर लगने से बुग्गी चला रहे सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद ट्रैक्टर का चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें