Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTragic Car Accident in Bulandshahr Claims Lives of Two Young Men

बुलंदशहर : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

Bulandsehar News - बुलंदशहर में एक अनियंत्रित कार ने पेड़ से टकरा जाने से दो युवकों की मौत हो गई। हादसे में 30 वर्षीय नीरज और 48 वर्षीय लोकेश की जान गई। नीरज को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 1 March 2025 11:44 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, दो युवकों की मौत

बुलंदशहर। स्याना से लौटते समय एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई जिसमें कस्बा निवासी दो युवकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कस्बा निवासी करीब 30 वर्षीय नीरज पुत्र गोपाल, 48 वर्षीय लोकेश पुत्र भभूति, 22 वर्षीय प्रशांत शुक्रवार रात करीब 10 बजे स्याना से बुगरासी लौट रहे थे। बीच मार्ग में किसौला के निकट तेज गति से आ रही कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। लोकेश की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी जबकि बुरी तरह घायल नीरज को स्याना में प्राथमिक उपचार देकर तुरंत हायर सेंटर भेज दिया गया। नाजुक हालत में मेरठ से दिल्ली ले जाते समय नीरज की भी मौत हो गई। पुलिस ने लोकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। जबकि परिजन नीरज के शव को रास्ते में से ही घर ले आये। तीसारा युवक प्रशांत घायल। दो युवकों की मौत से परिजन सहित पूरे कस्बे में शोक की लहर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें