Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTragic Accident Young Man Dies in Tractor-Trolley and Bike Collision in Jahangirabad

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत

Bulandsehar News - जहांगीराबाद में ट्रैक्टर ट्रॉली और बाइक की टक्कर में 35 वर्षीय युवक विक्रम की मौत हो गई। युवक बाइक से अपने गांव जा रहा था, तभी उसकी बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 27 Nov 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर में बाइक सवारी युवक की मौत हो गई। टक्कर होने से युवक सिर के बल जा गिरा युवक की शिनाख्त कर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरपुर निवासी विक्रम उर्फ विकास(35) पुत्र सोहनपाल सिंह मंगलवार की देर शाम जहांगीराबाद की ओर से बाइक से अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह तौली गांव चौराहा के पास पहुंचा तो उसकी बाइक की टक्कर सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गली युवक की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दी। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें