Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTragic Accident Uncontrolled Vehicle Hits Biker in Ahmedgarh Fatality Reported

अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

Bulandsehar News - अहमदगढ़ थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित वाहन ने बाइक सवार पुष्पेंद्र को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वह दूध फैक्ट्री जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 17 Oct 2024 10:26 PM
share Share
Follow Us on

अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के बुलंदशहर मार्ग पर एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डोमला हसनगढ़ निवासी पुष्पेंद्र पुत्र छज्जू सिंह 45 वर्ष ग्राम ममरेजपुर स्थित एक दूध फैक्ट्री में कार्य करता था। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम पुष्पेंद्र अपनी बाइक से अहमदगढ़ से ड्यूटी करने दूध फैक्ट्री जा रहा था। कस्बा क्षेत्र के डिबाई बुलंदशहर मार्ग स्थित एक फर्नीचर की दुकान के सामने विपरीत दिशा से आ रहे है एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने बाइक सवार में टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार पुष्पेंद्र की मौके पर मौत हो गई। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। थाना प्रभारी हेम सिंह सैनी ने बताया कि घटना से संबंधित अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें