सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
Bulandsehar News - नेशनल हाईवे पर एक कैंटर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवा घर शादी की तैयारियों में थे, लेकिन अब मातम का माहौल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फरार चालक की तलाश...

नेशनल हाईवे पर कैंटर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद घर में शादी का माहौल मातम में पसर गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं चालक मौके से कैंटर को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव वाजिदपुर निवासी शारिक खां (25) पुत्र जुम्मन खां और मुजाहिद (22) पुत्र जाहिद हजरतपुर के निकट एक पॉटरी में मजदूरी करते थे। बुधवार दोपहर दोनों बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान थाना खुर्जा देहात क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर लालपुर चितौला फ्लाइओवर के निकट विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मुजाहिद के चाचा परवेज ने बताया कि मुजाहिद की शादी 6 अप्रैल को होनी थी। जिसके लिए परिवार में तैयारियां चल रहीं थी। वहीं शारिक खां का रिश्ता कुछ दिन पूर्व ही तय हुआ था। परिवार में मातम पसरा हुआ है। उधर, हादसे के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचित कर स्थिति से अवगत कराया। पुलिस ने जांच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है।
कोट:-
मामले में अभी शिकायत नहीं मिली है। कैंटर को कब्जे में लेकर फरार हुए चालक की तलाश की जा रही है।
- मोहम्मद असलम, खुर्जा देहात थाना प्रभारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।