शोभायात्रा में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर मासूम की मौत
Bulandsehar News - शिकारपुर में नवरात्रि के दौरान मां काली की शोभायात्रा के समय 10 वर्षीय मयंक सैनी की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद परिजनों ने हंगामा किया।...
शिकारपुर। नगर के छोटा बाजार स्थित गंगा मंदिर के पास मां काली की शोभायात्रा के दौरान ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। गुरुवार को नगर के छोटा बाजार में नवरात्रि पर शोभायात्रा निकल रही थी। भीड़ अधिक होने के कारण 10 वर्षीय मयंक सैनी पुत्र विजय सैनी निवासी कोटकाला ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गया। हादसे में मयंक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए। गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के पिता विजय सैनी नगर में हलवाई की दुकान पर काम कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उधर, शुक्रवार दोपहर मासूम का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सीओ विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया की घटना के संबंध में परिजनों की तरफ से कोतवाली में तहरीर नहीं दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।