Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTragic Accident Bike Collides with Moped Laborer Dies in Khurja

मोपेड और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत

Bulandsehar News - कोतवाली क्षेत्र में पुराना खुर्जा रोड पर तेज रफ्तार बाइक ने मोपेड सवार युवक सुखपाल (45 वर्ष) को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। युवक मजदूरी करके लौट रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 6 Feb 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
मोपेड और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत

कोतवाली क्षेत्र में पुराना खुर्जा रोड पर बाइक ने मोपेड सवार युवक को टक्कर मार दी। जिसमें उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के नयागांव निवासी सुखपाल (45 वर्ष) मजदूरी करता था। बताया जाता है कि मंगलवार की रात सुखपाल मजदूरी करके मोपेड से वापस गॉंव लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने गांव सरायदूल्हा के पास मोपेड में टक्कर मार दी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने गंभीर हालत में सुखपाल को अस्पताल भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुर्जा गेट पुलिस चौकी प्रभारी शैलेन्द्र सोलंकी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें