बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर में तीन माह के मासूम की मौत, कोहराम
Bulandsehar News - डिबाई में ग्राम बेलोन के पास बाइक और ई रिक्शा की टक्कर में एक तीन माह का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में बाइक सवार देवर...
डिबाई। ग्राम बेलोन के पास बाइक और ई रिक्शा की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार देवर भाभी घायल हो गए, जबकि महिला का तीन माह के मासूम की मौत हो गई। मासूम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। अलीगढ़ जनपद के थाना गभाना के ग्राम मेहरवाल निवासी संजू पुत्र नरेश अपनी भाभी राजबाला तथा बहन सपना के साथ बाइक पर ग्राम बेलोन स्थित माता रानी के मंदिर में भतीजे प्रियांशु पुत्र दीपक तीन माह का मुंडन संस्कार करने आया था। संजू संस्कार कराने के बाद वापस गांव लौट रहा था। ग्राम बेलोन के पास बाइक और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। हादसे में तीन माह का मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि संजू और उसकी भाभी को मामूली चोट आई। आनन-फानन में मासूम को डिबाई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।