ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत
Bulandsehar News - अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक हादसे में कोचिंग संचालक अनुराग राघव की मौत हो गई। वह प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए निकले थे जब ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया और...

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बुधवार देर रात हादसे में कोचिंग संचालक की मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब वह लखनऊ जाने के लिए निकले थे और ट्रेन की चपेट में आ गए। अनुराग राघव पुत्र मामराज सिंह मूल रूप से खुर्जा क्षेत्र के गांव मीरपुर जरारा के निवासी थे। वह अलीगढ़ के गभाना कस्बे में कोचिंग सेंटर संचालित करते थे और खुद भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे। बुधवार को वह प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए निकले थे। इसी दौरान अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया। गुरुवार को शव गांव लाया गया, जहां अनुराग की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।