Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTragic Accident at Aligarh Railway Station Claims Coaching Operator s Life

ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत

Bulandsehar News - अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास एक हादसे में कोचिंग संचालक अनुराग राघव की मौत हो गई। वह प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए निकले थे जब ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 8 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षक की मौत

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बुधवार देर रात हादसे में कोचिंग संचालक की मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब वह लखनऊ जाने के लिए निकले थे और ट्रेन की चपेट में आ गए। अनुराग राघव पुत्र मामराज सिंह मूल रूप से खुर्जा क्षेत्र के गांव मीरपुर जरारा के निवासी थे। वह अलीगढ़ के गभाना कस्बे में कोचिंग सेंटर संचालित करते थे और खुद भी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे। बुधवार को वह प्रतियोगी परीक्षा देने के लिए निकले थे। इसी दौरान अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हो गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया। गुरुवार को शव गांव लाया गया, जहां अनुराग की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें