Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTraffic Chaos in Khurja Vehicles and Hawkers Block Roads Residents Complain

सड़क पर खड़ी रहतीं ठेलियां और वाहन, राहगीर परेशान

Bulandsehar News - खुर्जा नगर क्षेत्र में विभिन्न मार्गों पर वाहन और ठेलियों की वजह से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय व्यापारियों ने कई बार पुलिस से शिकायत की है लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 16 Feb 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
सड़क पर खड़ी रहतीं ठेलियां और वाहन, राहगीर परेशान

खुर्जा। कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर वाहन और ठेलियां खड़े रहते हैं। जिसके चलते राहगीर परेशान हैं। लोगों ने कई बार पुलिस से शिकायत की है। जिसके बाद भी कोई समाधान नहीं किया गया है। खुर्जा का पहासू-शिकारपुर रोड, जीटी रोड, मंदिर रोड सहित विभिन्न स्थानों पर सड़क किनारे लगने वाली ठेलिया मार्ग के बीच में लगी रहतीं हैं। ऐसे में हादसे का डर हमेशा बना रहता है। कुछ स्थानों पर ठेलियों के रोड पर रहने से जाम की भी स्थिती बन जाती है। इसको लेकर व्यापारियों ने कई बार पुलिस से शिकायत भी की है। इसके बाद की कोई समाधान नहीं किया गया है। आलम इतने खराब है कि इसको लेकर सड़क पर खड़े होने वाली ठेलियों और वाहन के स्वामियों से शिकायत करने पर झगड़ा हो जाता है। मार्ग के बीच में ठेलियों के रहने से सड़क से गुजर रहे वाहनों का आवागमन प्रभावित होता है।

कोट:-

सड़क पर खड़े वाहनों और ठेलियों को हटवाया जाता है। अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

-राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें