जाम की गिरफ्त में शहर, चलना तक हुआ दूभर
नगर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। ई-रिक्शों के निर्धारित रूट के बावजूद वे मनमाने तरीके से चल रहे हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जिला प्रशासन ने कार्ययोजना बनाई थी,...
नगर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त दिखाई दे रही है। जाम के चलते लोग परेशान हैं। इससे निबटने के लिए नगर पालिका, एआरटीओ और ट्रेफिक पुलिस के अधिकारियों ने अभियान चलाकर ई-रिक्शों के रूट निर्धारित किए थे। रूट निर्धारण होने के बावजूद भी ई-रिक्शा अपने रूट पर संचालित नहीं हो रहे हैं, जिसके चलते मुख्य मार्ग और बाजार जाम की गिरफ्त में हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर अधिकारियों ने जाम से निबटने के लिए कार्ययोजना तैयार की थी। योजना के अनुसार नगर में चल रहे ई-रिक्शों पर नंबर डालकर उनका रूट निर्धारण करना था। इसके लिए बकायदा नगर के मोतीबाग में नगर पालिका, एआरटीओ और ट्रेफिक पुलिस के अधिकारियों ने ई-रिक्शों पर नंबरिंग कराई थी। साथ ही निर्देश दिए थे कि जो नंबर जिस ई-रिक्शा पर पड़ा है वह उसी रूट पर चलेगा। परन्तु योजना के केवल ई-रिक्शों पर नंबरिंग करने तक ही सीमित होकर रह गई। कार्रवाई नहीं होने के कारण ई-रिक्शा मनमाने ढंग से संचालित हो रहे हैं। जिसका खामियाजा जाम के रूप में आम जनता को झेलना पड़ रहा है। नगर के अस्पताल रोड, अंसारी रोड, अंबर सिनेमा रोड, कालाआम, काली नदी रोड सहित तमाम मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।