आज आधी रात के बाद लुहारली टोल से गुजरना होगा महंगा
Bulandsehar News - आज आधी रात के बाद लुहारली टोल से गुजरना होगा महंगा आज आधी रात के बाद टोल से गुजरना होगाआज आधी रात के बाद टोल से गुजरना होगाआज आधी रात के बाद टोल से गु

लुहारली टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों चालकों को आज आधी रात 12 बजे के बाद से जेब ढीली करनी पड़ेगी। क्योंकि एनएचएआई ने टोल टैक्स की दरों में 5 रुपये से लेकर 35 रुपये तक वृद्धि की है। गाजियाबाद-अलीगढ़ एक्सप्रेस वे (नेशनल हाईवे-34) से होकर गुजरने वाले वाहनों से टोल टैक्स की वसूली लुहारली टोल प्लाजा पर वर्ष 2015 से हो रही है। टोल प्लाजा से रोजाना करीबन 28 हजार वाहन गुजरते है। प्रोजेक्ट मैनेजर विनीत सिंह ने बताया कि एनएचएआई ने टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की है। टोल टैक्स की नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद लागू हो जाएगी। वही 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोकल वाहन के मासिक पास अब 340 की बजाय 350 रुपये के बनेंगे। बताया कि बढ़ी हुई दरों की सूची तैयार कर वाहन चालकों की जानकारी के लिए टोल प्लाजा पर चस्पा कर दी गई है।
----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।