जिले के तीन शिक्षक बरेली में सम्मानित
Bulandsehar News - बरेली में तीन शिक्षकों को राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया गया। सम्मानित शिक्षकों में जगदीश...
शिक्षा के क्षेत्र में नई अलख जगाने वाले जिले के तीन शिक्षकों को बरेली में सम्मानित किया गया है। राष्ट्र गौरव शिक्षक सम्मान से शिक्षकों को नवाजा गया। बरेली के जय नारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में संस्था एक गूंज के पांचवें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद छत्रपाल गंगवार, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, संस्था के अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह, बंटी ठाकुर, इंजीनियर एके सिंह, डा. रविशरण सिंह चौहान, महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडे्य ने बीबीनगर के संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय लुधपुरा के शिक्षक जगदीश कुमार, ऊंचागांव संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय भौपुर के शिक्षक कर्मवीर सिंह तथा संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय भदौरा के शिक्षक हरेन्द्र कुमार को स्मृति चिन्ह व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।