पत्नी के साथ मारपीट कर दिया तीन तलाक
Bulandsehar News - कोतवाली देहात की यमुनापुरम कॉलोनी में पति ने अन्य ससुरालीजनों के साथ एक घर में घुसकर पत्नी के साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक देते हुए जान से मारने...
बुलंदशहर। संवाददाता
कोतवाली देहात की यमुनापुरम कॉलोनी में पति ने अन्य ससुरालीजनों के साथ एक घर में घुसकर पत्नी के साथ मारपीट की और उसे तीन तलाक देते हुए जान से मारने की धमकी दी। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गए। पीड़िता ने तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित यमुनापुरम कालोनी निवासी शबनम का निकाह कुछ साल पहले नगर बुलंदशहर के मोहल्ला ऊपरकोट क्षेत्र के युवक से हुआ था। निकाह में पीड़िता के परिजनों ने पर्याप्त दान-दहेज दिया, किंतु ससुरालीजन उसे अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। विवाद बढ़ने पर पीड़िता द्वारा मुकदमा दर्ज करा दिया गया, जबकि पीड़िता मायके में रहने लगी। पीड़िता का आरोप है कि बीते दिनो आरोपी पति, सास व ससुर आदि उसके मायके पहुंच गए और उस पर मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाया। उसके इंकार करने पर आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। उसी दौरान पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। शोर मचाने पर आरोपी हत्या की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़िता ने देहात पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।