Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsThree-Day District Sports Festival Concludes at DN Inter College

अनूपशहर बना ओवर ऑल चैम्पियन, खिलाड़ी सम्मानित

Bulandsehar News - गुलावठी के डीएन इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा समारोह का समापन हुआ। अनूपशहर ने ओवर ऑल चैम्पियनशिप जीती। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सीओ पूर्णिमा सिंह और अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 11 Oct 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on

गुलावठी। नगर के डीएन इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय जनपदीय क्रीड़ा समारोह का समापन सम्मान समारोह के साथ हुआ। क्रीड़ा समारोह में अनूपशहर ने ओवर ऑल चैम्पियशिप प्राप्त की। पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि सीओ पूर्णिमा सिंह, कॉलेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लौर, प्रबंधक सुनील गोयल, कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक, प्रधानाचार्य श्याम सुन्दर गुप्ता ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अतिथियों ने ओवर ऑल प्राप्त करने वाले अनूपशहर व व्यक्तिगत चैम्पियन बने खिलाड़ियों को मेडिल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग में डीएन इंटर कॉलेज गुलावठी के शिवम कुमार, अंडर 17 बालिका वर्ग में शिक्षा सदन इंटर कॉलेज जटपुरा की कीर्ति व सिमरन, अंडर 14 बालक वर्ग में शिक्षा सदन इंटर कॉलेज जटपुरा अनूपशहर के रोहित शर्मा, अंडर 14 बालिका वर्ग में जेएचएस सतोहा डिबाई की भूमिका तथा अंडर 19 बालिका वर्ग में सौदान सिंह जनता आदर्श इंटर कॉलेज तालबिवियाना अनूपशहर की मोनिका, अंडर 19 बालक वर्ग में आरएसएस इंटर कॉलेज आचरूकला शिकारपुर के जैनू कुमार व्यक्तिगत चैम्पियनशिप प्राप्त की। अध्यक्ष वीरेंद्र लौर, प्रबंधक सुनील गोयल व प्रधानाचार्य श्यामसुन्दर गुप्ता ने सीओ पूर्णिमा सिंह व अन्य अतिथियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर चौ.चरण सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अजय चौहान, युवा समाजसेवी दीपक गोयल, सभासद संजीव गोयल डिग्गू, राहुल अग्रवाल, जुगनु गर्ग, सौरभ गर्ग, एकेपी की प्रधानाचार्या दीप्ति सिंह, रामपाल सिंह यादव, ब्रजराज यादव आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें