अवैध पटाखा बनाने की सामग्री के साथ तीन गिरफ्तार
Bulandsehar News - पहासू थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा बनाने की सामग्री और उपकरणों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हीरापुर और नगला फतिहाबाद से आरोपियों को पकड़ा है, जिनके पास से कई पटाखे और बारूद...
पहासू थाना क्षेत्र में अवैध पटाखा बनाने की सामग्री,कच्चा माल तथा उपकरणों सहित दो अलग-अलग स्थानों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव हीरापुर से दो तथा नगला फतिहाबाद से एक आरोपी को पकड़ा है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 149 खाली मिट्टी के अनार,420 अधबने सुतली पटाखा,3 सन की गुच्छी 560 कागज के खोल 6 स्काई शाट, साढ़े चार किलो बारूद तथा 49 अदद बने देशी शाट पटाखा बरामद हुए है। पुलिस ने पवन पुत्र रमेश तथा राजवीर पुत्र देवीलाल निवासी हीरापुर तथा जसवंत पुत्र गंगासहाय निवासी नगला फ़ातिहाबाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।