Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरThree Arrested for Fraudulent PM Vishwakarma Scheme Applications

पीएम विश्वकर्मा के नाम पर अवैध उगाही, तीन आरोपी पकड़े

पीएम विश्वकर्मा योजना के नाम पर आवेदन करने के लिए घर-घर जाकर लोगों से 250 रुपये वसूली करने वाले तीन लोगों को पकड़ा गया। स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों को सूचित किया, जिन्होंने उन्हें पुलिस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 19 Sep 2024 07:39 PM
share Share

पीएम विश्वकर्मा योजना के नाम पर घर-घर जाकर आवेदन करने और अवैध वसूली के मामले में तीन लोग पकड़े गए हैं। स्थानीय लोगों ने पकड़कर तीनों को जिला उद्योग केन्द्र के अधिकारियों को सौंपा। पूछताछ में तीनों कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। गुरुवार को नगर की सूर्य नगर कालोनी में दो युवक पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए घर-घर जाकर आवेदन कर रहे थे। इस दौरान आरोपी लैपटॉप से आवेदन के साथ लोगों के आधार कार्ड का बायोमेट्रिक तरीके से सत्यापन करने का दावा करते हुए 250-250 रुपये की वसूली कर रहे थे। मामला संदिग्ध होने पर लोगों ने शिकायत विभागीय अधिकारियों से की तो पता चला कि विभाग की ओर से ऐसा कोई निर्देश नहीं है। स्थानीय लोगों ने दोनों को पकड़कर अधिकारियों को सौंप दिया। अधिकारियों ने पूछताछ की तो उन्होंने दिल्ली में एमएसएमई विभाग में तैनात होना बताया। इस दौरान आरोपियों ने अपना आईडी कार्ड भी अधिकारियों को दिखाया, लेकिन जांच में वह भी संदिग्ध निकले। वेबसाइट आदि के बारे में पूछताछ की तो आरोपी उसे भी ठीक ढंग से नहीं बता पाए। इसके बाद दोनों ने एक अन्य युवक के बारे में बताया जिसने उन्हें 15-15 हजार रुपये माहवार वेतन पर रखा था। अधिकारियों ने फोन करके उसे भी कार्यालय बुलाया। जिसके बाद दिल्ली में बैठे कुछ लोगों से बात की तो बताया गया कि देश के 27 राज्यों में लोगों को जागरूक करने के लिए निशुल्क अभियान चलाया जा रहा है। बहरहाल तीनों संदिग्ध पुलिस की हिरासत में हैं और पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

ट्रेनिंग कराने का भी दावा

बुलंदशहर। आरोपी घर-घर जाकर लोगों का डाटा एकत्रित कर रहे थे। 250-250 रुपये लेकर पीएम विश्वकर्मा योजना के नाम पर विभिन्न ट्रेडों में आवेदन करवा रहे थे। साथ ही दावा कर रहे थे कि उन्हें आने वाली 22 सितंबर को सिकंदराबाद तहसील के गांव बिलसूरी में प्रशिक्षण दिलाया जाएगा, जबकि विभाग की ओर से ऐसी किसी भी तरह की ट्रेनिंग कराए जाने की जानकारी होने से इंकार किया है।

कोट ---

कुछ युवकों को फर्जी तरीके से पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कराने की सूचना स्टाफ से मिली है। तीनों को पुलिस को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

- एके सिंह, उपायुक्त उद्योग

सरकारी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कराने के मामले में तीन लोग पकड़े गए हैं। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

--- श्लोक कुमार, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख