विधायक को धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज
डिबाई क्षेत्र के भाजपा विधायक सीपी सिंह को धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है। तहरीर के अनुसार, 10 अक्टूबर को परशुराम भवन में एक सभा के दौरान विधायक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणियां की गईं और बंधक बनाने...
डिबाई क्षेत्र के भाजपा विधायक सीपी सिंह को धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल धर्मेन्द्र सिंह राठौर ने बताया कि गांव नगला खेड़ा निवासी कृष्णा लोधी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि 10 अक्टूबर को बुलंदशहर स्थित परशुराम भवन में एक सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें विधायक सीपी सिंह पर अमर्यादित टिप्पणी करते हुए बंधक बनाने और क्षति पहुंचाने की धमकी दी गई। पुलिस ने भरत तिवारी पुत्र रनवीर तिवारी निवासी नवसान कॉलोनी अलीगढ़, ललित उपाध्याय पुत्र हरिओम उपाध्याय निवासी गांव बेलोन, गजेंद्र शर्मा निवासी नमक मंडी डिबाई, रवि गौड़ निवासी दौगवां, वेद प्रकाश शर्मा निवासी शिव कॉलोनी डिबाई, उपेंद्र भारद्वाज निवासी पूठरी कलां, शालू पंडित, ललितानंद व्यास निवासी कर्मधर्म नरौरा, पंकज फार्म, इंद्र भारद्वाज आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोट---
तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। साक्षय संकलन की कार्यवाही की जा रही है। शीघ्र ही विधिक निस्तारण किया जाएगा।
-शोभित कुमार, सीओ डिबाई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।