Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsThousands of robberies by applying a kiss in the shop of groceries
परचून की दुकान में कूमल लगाकर हजारों की चोरी
Bulandsehar News - कस्बा पहासू में अस्पताल के पास मंडी चौराहे पर लक्ष्मी नारायण की परचून की दुकान से चोरों ने कूमल लगाकर हजारों का सामान चोरी कर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 19 May 2021 04:41 PM
पहासू। संवाददाता
कस्बा पहासू में अस्पताल के पास मंडी चौराहे पर लक्ष्मी नारायण की परचून की दुकान से चोरों ने कूमल लगाकर हजारों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने पड़ोसी दो लोगों को नामदज करते थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मंडी चैराहे पर लक्ष्मी नारायण की परचून की दुकान है। बीती रात दुकान की दूसरी मंजिल पर पड़ोस की दीवार काटकर चोर दुकान में घुस गए और बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि चोरी कर लिए। पीड़ित ने गल्ले में रखे हजारों रुपये चोरी होने बताए हैं। थाने में दी तहरीर में पड़ोस के दो लोगों को नामदज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।