Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरThousands of Devotees Bathe in Ganga on Full Moon at Siddh Baba and Avantika Devi Ghats

बुलंदशहर: पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने उमड़े श्रद्धालु

सोमवार को पूर्णिमा पर सिद्ध बाबा गंगा घाट और अवंतिका देवी गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और मंदिरों में पूजा अर्चना की। पुलिस प्रशासन को भीड़ को नियंत्रित करने में कड़ी मशक्कत करनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 19 Aug 2024 11:42 AM
share Share

अहार क्षेत्र में स्थित सिद्ध बाबा गंगा घाट व अवंतिका देवी गंगा घाट पर सोमवार को पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना की।श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पूर्णिमा के अवसर पर सिद्ध बाबा गंगा घाट व अवंतिका देवी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार की देर शाम से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। गंगा घाट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। आसपास के क्षेत्रों के अलावा नोएडा, अलीगढ़, गाजियबाद आदि जनपदों से भी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। कुछ श्रद्धालुओं ने घाट पर सत्यनारायण भगवान की कथा भी करायी। श्रद्धालुओं ने सिद्ध बाबा मंदिर व अवंतिका देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण भी किया।मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की लम्बी लम्बी कतारें लगी रहीं।श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में भंडारे भी लगाये, जहां हजारों लोगों ने प्रसाद पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें