Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsThousands Gather for Kartik Purnima Festival at Anupshahr s Ganga River

कार्तिक मेला: हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी, दीपदान आज

Bulandsehar News - अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य अर्जित किया। तंबुओं की बस्तियां रेती में बस गई हैं। श्रद्धालु विभिन्न घाटों पर धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं। मेला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरWed, 13 Nov 2024 07:19 PM
share Share
Follow Us on

छोटी काशी अनूपशहर में कार्तिक पूर्णिमा पर ग्रामीण अंचल से आए हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। पुल के नीचे गंगा की रेती में तंबुओं की बस्ती बस गई है। आज शाम को पितरों की शांति के लिए दीपदान किया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा लक्खी मेले में जनपद के ग्रामीण अंचल से हजारों की संख्या में श्रद्धालु भैंसा बुग्गी, ट्रैक्टर-ट्रॉली, कार आदि वाहनों से गंगा की रेती में बसेरा कर टेंट नगरी को गुलजार करते हैं। अस्थाई घाट, मस्तराम घाट, परशुराम घाट, त्रिवेणी घाट, शिव स्वरूप घाटों पर गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमा रहे हैं। स्नानोपरांत श्रद्धालु पुरोहितों से धार्मिक अनुष्ठान करा रहे हैं।

गंगा स्नान पूजा भजन कर मेले का आनंद ले रहे श्रद्धालु

अनूपशहर। कार्तिक पूर्णिमा ऐतिहासिक मेले में कई दिन पूर्व आए श्रद्धालु गंगा स्नान, पूजा भजन से निवृत्त होकर तहसील रोड पर लगे झूले-चरख, हवा में झूलती नाव पर बच्चे, युवा-युवतियों झूले का आनंद ले रहे हैं। सोफ्टी, चाऊमीन, भेलपुरी, चांट-पकौड़ी की दुकानों पर भीड़ लगी हुई है। महिलाएं व बच्चे सौंदर्य प्रसाधन, खेल-खिलौने व घरेलू सामान की खरीदारी में लगे हुए हैं।

रेती में बसी बस्तियां ऐतिहासिक मेले की पहचान

अनूपशहर। कार्तिक पूर्णिमा मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने नगर की मस्तराम घाट के निकट, पुल के नीचे रेती में तंबू डेरागाड़कर अस्थाई बस्तियां बस गई है। जो मेले की ऐतिहासिक पहचान मानी जाती हैं। श्रद्धालु अपने लिए तंबुओं में ही भोजन, चाय, पकौड़े आदि व्यंजनों का भरपूर आनंद ले रहे हैं। श्रद्धालु महिला तंबुओं में एकत्रित होकर धार्मिक भजन कर गंगा मैया की भक्ति में लीन हैं।

मेला मजिस्ट्रेट कर रहे मेले का निरीक्षण

अनूपशहर। कार्तिक पूर्णिमा मेले को कुशलता पूर्व संपन्न करने के लिए मेला मजिस्ट्रेट प्रियंका गोयल, सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी मेले की सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे हैं। सीओ ने मस्तराम घाट, जाह्नवी द्वारा, पुल के नीचे बाहर से आए पुलिस कर्मियों की तैनाती कर मुस्तैदी के साथ तैनात रहने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें