अहार में पौष पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी
Bulandsehar News - सोमवार को पौष पूर्णिमा के अवसर पर अवंतिका देवी गंगा घाट और सिद्ध बाबा गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और मंदिरों में पूजा अर्चना की। श्रद्धालु नोएडा, हापुड़, अलीगढ़, गाजियाबाद और...
अहार क्षेत्र में स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर सोमवार को पौष पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना की। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी। पौष पूर्णिमा के अवसर पर अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार की देर शाम से ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था।गंगा घाट पर पहुँचकर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। आसपास के क्षेत्रों के अलावा नोएडा,हापुड़,अलीगढ़,गाजियाबाद, अमरोहा आदि जनपदों से भी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। कुछ श्रद्धालुओं ने घाट पर सत्यनारायण भगवान की कथा भी कराई। श्रद्धालुओं ने सिद्ध बाबा मंदिर व अवंतिका देवी मंदिर में धूप,दीप, मिष्ठान आदि का भोग लगाते हुए पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण भी किया। कुछ श्रद्धालुओं ने घाट पर अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।