Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsThousands Gather for Ganga Snan and Worship on Buddha Purnima at Avantika Devi and Sidd Baba Ghats

अहार में बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

Bulandsehar News - सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अवंतिका देवी और सिद्ध बाबा गंगा घाट पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया और पूजा अर्चना की। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दी। कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरTue, 13 May 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
अहार में बुद्ध पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

अहार क्षेत्र में स्थित अवंतिका देवी गंगा घाट व सिद्ध बाबा गंगा घाट पर सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना की। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ गंगा घाट पर उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने भी गंगा घाट पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। रविवार की देर शाम से ही मंदिर परिसर व गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया था। रात्रि में श्रद्धालुओं द्वारा जागरण व कीर्तन कराये गये।

तड़के से ही गंगा घाट पर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान शुरू कर दिया था। आसपास के क्षेत्रों के अलावा नोएडा, हापुड़,अलीगढ़,गाजियाबाद, अमरोहा आदि जनपदों से भी श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। कुछ श्रद्धालुओं ने घाट पर सत्यनारायण भगवान की कथा भी करायी।श्रद्धालुओं ने सिद्ध बाबा मंदिर व अवंतिका देवी मंदिर में पुष्प,धूप,दीप,मिष्ठान, श्रृंगार आदि का भोग लगाते हुए पूजा अर्चना कर की। कुछ श्रद्धालुओं ने घाट पर अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए। दोनों ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें