Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsThieves Con Women at Bus Stand in Gautam Buddh Nagar Steal Gold and Cash

बस में महिला को सम्मोहित कर सोने के कुंडल और नगदी उड़ाई

Bulandsehar News - गौतमबुद्धनगर के रोडवेज बस स्टैंड पर दो ठगों ने एक महिला को सम्मोहित कर उसके सोने के कुंडल, 1500 रुपये नगद, साड़ियां और अन्य सामान चुरा लिया। महिला के होश में आने पर घटना का पता चला। नगर पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 26 Dec 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

नगर क्षेत्र में रोडवेज बस स्टैंड पर दो ठगों ने गौतमबुद्धनगर की एक महिला को सम्मोहित कर सोने के कुंडल, नगदी, साड़ियां आदि सामान गायब कर दिया। नगर पुलिस ने दो अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर कोतवाली में गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा के गांव वीरपुरा निवासी सर्वेंद्र कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उसकी बुआ सविता पत्नी जुगेंद्र, जो अनूपशहर के गांव मौजपुर की रहने वाली हैं, उसके गांव वीरपुरा आई हुईं थीं। 24 दिसंबर को बुआ घर जाने के लिए दादरी से बस में सवार हुई। बुआ का फोन आने पर बुलंदशहर स्थित रोडवेज बस स्टैंड पहुंचा तो उन्होंने बताया कि दादरी से बुलंदशहर आने के बाद रोडवेज बस में दो लोग मिले। दोनों आरोपियों ने बातों में लगाकर सम्मोहित कर सोने के कुंडल, करीब 1500 रुपये की नगदी, साड़ियां, दवाइयां एवं अन्य सामान लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद उन्हें होश में आने पर घटना का पता चल सका। नगर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपियों का पता लगाने की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें