Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTheft at Factory in Rampura Police Begin Investigation

फैक्ट्री में चोरी, रिपोर्ट दर्ज

Bulandsehar News - कोतवाली देहात के गांव रमपुरा में एक फैक्ट्री से अज्ञात चोरों ने सामान चुरा लिया। पीड़ित सुमित शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। चोरों ने एलपीजी सिलेंडर, इन्वर्टर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 4 Jan 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on

कोतवाली देहात के गांव रमपुरा में स्थित फैक्ट्री में अज्ञात चोर सामान चुराकर ले गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है। कोतवाली देहात के गांव रमपुरा की शिवनगर कॉलोनी निवासी सुमित कुमार शर्मा पुत्र सुशील शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी रमपुरा में एक फैक्ट्री है। रात में तबीयत खराब होने के कारण वह करीब आठ बजे सोने के लिए अपने घर चला गया। सुबह के समय पड़ोसियों ने सूचना दी की उसकी फैक्ट्री के ताले टूटे पड़े हैं। सूचना मिलने पर वह अपनी फैक्ट्री पहुंचा। फैक्ट्री में जांच करने पर पता चला कि एलपीजी सिलंडर, इन्वर्टर, बेटरा, जैनरेटर बैटरा, वैल्ंिडग मशीन, हैन्ड रोल्डर मशीन, कटर चौकस मशीन कैमरा डीवीआर, 2 रील तांबा कापर, एक कापर की 3 फेस मशीन आदि सामान गायब था। रात में किसी समय चोरों ने सामान चोरी कर लिया। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें