Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरThe youth are not getting vaccine in the district they are getting vaccinated in other districts

जिले में युवाओं को नहीं लग रही वैक्सीन, अन्य जिलों में करा रहे टीकाकरण

जिले में विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों पर अभी युवाओं के टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है। जिसके चलते युवा अन्य जिले में जाकर टीकाकरण करा रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 20 May 2021 05:02 PM
share Share

बुलंदशहर, खुर्जा। संवाददाता

जिले में विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटरों पर अभी युवाओं के टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है। जिसके चलते युवा अन्य जिले में जाकर टीकाकरण करा रहे हैं। वहीं कई युवा वैक्सीनेशन सेंटरों पर पहुंचकर टीककारण के विषय में जानकारी हासिल कर रहे हैं।

बुलंदशहर, खुर्जा, सिकंद्राबाद, पहासू, अनुपशहर, डिबाई, और शिकारपुर सहित विभिन्न स्थानों के स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीनेशन लगाया जा रहा है। जहां पिछले दो माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को ही वैक्सीनेशन लगाई जा रही है। विगत दो सितंबर से प्रदेश में युवाआें के लिए वैक्सीनेशन लगने की प्रक्रिया को शुरू किया गया था। जिसके तहत युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना था। जिले के कई युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करा लिए। जिसके बाद भी उन्हें वैक्सीनेशन की पहली डोज नहीं मिल पाई है। वहीं निकटतम अन्य जिलों जैसे अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर आदि में वैक्सीनेशन की जा रही है। जहां पर अपाईंटमेंट लेकर बुलंदशहर के युवा वैक्सीन लगवा रहे हैं। वहीं कुछ युवा वैक्सीनेशन सेंटरों पर रोज चक्कर लगाकर वैक्सीन शुरू होने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल कर रहे हैं। वैक्सीन नहीं लगने से परेशान युवाओं को निराश होकर वापस घर जाना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें