Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरThe rule of teachers who changed the PAN number asked for the details

पैन नंबर बदलने वाले शिक्षकों का शासन ने मांगा ब्यौरा

परिषदीय स्कूलों में फर्जी शिक्षकों की धरपकड़ के लिए शासन ने पूरी तरह से सख्त हो गया है। गत वर्षों में जिन शिक्षकों ने अपना पैन नंबर बदला...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 2 May 2021 05:40 PM
share Share

बुलंदशहर।संवाददाता

परिषदीय स्कूलों में फर्जी शिक्षकों की धरपकड़ के लिए शासन ने पूरी तरह से सख्त हो गया है। गत वर्षों में जिन शिक्षकों ने अपना पैन नंबर बदला है और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की दूसरी प्रति लगाई है, ऐसे शिक्षकों का शासन और एसटीएफ ने बीएसए ने ब्यौरा तलब कर लिया है। प्रदेश के कई जिलों में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा उजागर होने पर एसटीएफ महानिदेशक ने यह सूची मांगी है। नई शिक्षक भर्ती में भी आए शिक्षकों का डाटा शासन को भेजा जाएगा। बीएसए द्वारा ऐसे सभी शिक्षकों का रिकॉर्ड बीईओ से मांगा जा रहा है।

पैन नंबर और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की प्रति बदलने वाले शिक्षकों का डाटा शासन और एसटीएफ ने मांगा है। पूर्व में जिले से डाटा भेजा भी जा चुका है। ऐसे शिक्षकों का डाटा जुटाया जा रहा है। जल्द ही शिक्षकों का डाटा भेज दिया जाएगा। शासन स्तर से ही शिक्षकों की जांच चल रही है।

-अखंड प्रताप सिंह, बीएसए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें