पत्नी और दो बेटियों का हत्यारोपी 12 दिन बाद भी पकड़ से दूर
Bulandsehar News - शिकारपुर क्षेत्र के अंबेडकर नगर में पत्नी और दो बेटियों के हत्यारोपी को करीब 12 दिन बाद भी पकड़ने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी...
बुलंदशहर। संवाददाता
शिकारपुर क्षेत्र के अंबेडकर नगर में पत्नी और दो बेटियों के हत्यारोपी को करीब 12 दिन बाद भी पकड़ने में पुलिस को कामयाबी नहीं मिल सकी है। हत्यारोपी की तलाश में शिकारपुर पुलिस की तीन टीमों के अलावा स्वाट टीम को भी लगाया गया है। हत्यारोपी के पकड़े न जाने से परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है।
गौरतलब है कि 2 मार्च की रात को शिकारपुर के मोहल्ला अंबेडकरनगर में महिला शकीला और उसकी दो पुत्री रजिया एवं शबनम की हथौड़े से सिर में चोट पहुंचाकर हत्या कर दी गई, जबकि तीसरी पुत्री सुल्ताना गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतका शकीला के पति सईद उर्फ मेंटल ने चरित्र पर शक के चलते तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया।
मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें प्रयासरत हैं। जल्द ही सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है।
------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।