गंगा स्वच्छता का संदेश देकर यात्रा रवाना
गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा के के अंतर्गत शुक्रवार को गंगा तट हवन पूजन एवं दूध अर्पण के साथ सरस्वती शिशु मंदिर से सैकड़ों महिलाओं ने कलश...
अनूपशहर/ संवाददाता
गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा के के अंतर्गत शुक्रवार को गंगा तट हवन पूजन एवं दूध अर्पण के साथ सरस्वती शिशु मंदिर से सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।
कलश यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए गांधी मंडी पर संपन्न हुई। गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा के माध्यम से गंगा तट पर स्थानीय लोगों से गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने तथा दूसरों को भी जागरूक करके स्वच्छता अभियान में सहयोग का आह्वान किया गया। इस यात्रा के माध्यम से गंगा तथा यमुना किनारे बच्चे गांव तथा नगरों के लोगों को नदियों का महत्व समझा कर आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ जल की उपलब्धता बनाए रखने की अपील की जा रही है। इस अवसर पर स्वामी प्रणवानंद, विक्रम बेताल, धन सिंह, राम औतार, डा. विनोद कुमार सिंह ,अखण्ड प्रताप सिंह,वीरेंद्र कुमार, सुनील कुमार,नीरज, लक्ष्मण, सुरेंद्र कुमार, सुनील निर्मल, दिनेश कुशवाहा, मनीष शर्मा, पवित्र कौशिक, सतेन्द्र सिंह, विपुल कुमार, मयंक, पूनम वशिष्ठ, लक्ष्मी निर्मल, प्रीता रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।