कोर्ट ने समायोजन किया निस्तारित, विभाग कर रहा रिलीव
गत वर्षों परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या के अनुपात पर समायोजित किए शिक्षकों के समायोजन को कोर्ट ने निस्तारित कर दिया है। शिक्षक फैसले को अपने हित...
बुलंदशहर। गत वर्षों परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या के अनुपात पर समायोजित किए शिक्षकों के समायोजन को कोर्ट ने निस्तारित कर दिया है। शिक्षक फैसले को अपने हित में बता रहे हैं, मंगलवार को काफी शिक्षक बीएसए से मिले और उन्होंने रिलीव के आदेशों को निरस्त कराने की मांग उठाई है। बीएसए ने मामले में शासन से गाइड लाइन मांगी है। मामले में शासन व विभाग को इस पर अब फैसला लेना है।
बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शासन के आदेश पर पिछले वर्ष शिक्षकों का समायोजन हुआ था। इसमें छात्र संख्या के अनुपात को देखते हुए शासन के आदेश पर बीएसए ने शिक्षकों का समायोजन किया और फिर इन्हें उक्त स्कूलों में कार्यभार ग्रहण के आदेश दिए थे। मगर शिक्षक इस समायोजन के खिलाफ कोर्ट चले गए और तभी से मामले में सुनवाई चल रही थी। जिसके बाद अब कोर्ट ने समायोजन को निस्तारित कर दिया है। समायोजित शिक्षकों ने बताया कि न्यायालय का निर्णय उनके हित में आया है। विभाग द्वारा जबरन उन्हें दूसरे स्कूलों में रिलीव किया गया है। जबकि कोर्ट ने समायोजन का शिक्षकों के हित में निस्तारण करते हुए विभाग को निर्देश दिए हैं। मंगलवार को काफी शिक्षक बीएसए अखंड प्रताप सिंह से मिले और उन्होंने रिलीविंग को निरस्त कराने की मांग उठाई है। बीएसए ने भी पूरे मामले में शासन से गाइड लाइन मांगी है। शिक्षकों की माने तो विभाग द्वारा समायोजन का निस्तारण ठीक प्रकार से नहीं किया जा रहा है, यदि ऐसा ही रहा तो वह फिर से न्यायालय की शरण में जाएंगे।
----
कोट ---
कोर्ट से समायोजन के निस्तारित करने के निर्देश आ गए हैं। इस पर कार्य चल रहा है। शासन से इस मामले में दिशा निर्देश मांगे गए हैं। शिक्षकों का हित पूरी तरह से रखा जाएगा। जैसे ही आदेश आएंगे उन पर तत्काल कार्यवाही होगी।
-अखंड प्रताप सिंह, बीएसए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।