Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsThe couple was brutally beaten up in a drain dispute

नाली के विवाद में दंपति को बेरहमी से पीटा

Bulandsehar News - नाली के विवाद में दंपति को बेरहमी से पीटा

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 27 Aug 2020 05:52 PM
share Share
Follow Us on

नाली के पानी के निकासी को लेकर हुए विवाद में दंपति को कुछ लोगों ने पीटकर लहूलुहान कर दिया। मौके पर एकत्र हुए लोगों ने झगड़ा शांत कराया। मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। बुधवार की शाम चंद्रलोक कालोनी निवासी हेमंत कुमार अपनी पत्नी सर्वेश के साथ घर पर बैठा हुआ था। इसी दौरान पड़ोसी से नाली के पानी को लेकर उनकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर आरोपितों ने पति-पत्नी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। शोर मचाने पर एकत्र हुए कालोनी के लोगों ने झगड़ा शांत कराया। साथ ही परिजनों ने दोनों घायलों को निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया। जहां उपचार कराने के बाद पीड़ित दंपति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। वहीं आरोप लगाया है कि पूर्व में तीन बार आरोपी उनके साथ मारपीट कर चुके हैं। जिसकी शिकायतें भी दी गईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। जिस कारण आरोपियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। पुलिस ने उन्हें जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। --------------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें