Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTension Between Dalits and Thakurs in Dharmarawali Village Police Deploy Teams

गांव धमरावली में तनाव बरकरार, तीसरे दिन भी पुलिस बल तैनात

Bulandsehar News - बुलंदशहर के गांव धमरावली में दलित और ठाकुर बिरादरी के बीच तनाव बना हुआ है। पुलिस ने तीन दिन से बल तैनात किया है और कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठाकुर पक्ष ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 22 Feb 2025 11:10 PM
share Share
Follow Us on
गांव धमरावली में तनाव बरकरार, तीसरे दिन भी पुलिस बल तैनात

बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव धमरावली में तीसरे दिन भी दलित और ठाकुर बिरादरी के लोगों के बीच तनाव बना हुआ है। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के इलाके में जाने से बच रहे हैं। गांव में तनाव को देखते हुए तीसरे दिन भी पुलिस बल तैनात है। पुलिस की आठ टीमों ने कई स्थानों पर दबिश दी है। हालांकि अभी तक 29 नामजदों में से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सका है। शनिवार को ठाकुर पक्ष की महिलाओं और पुरुषों ने कोतवाली देहात पहुंचकर प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि 20 फरवरी को एक पक्ष के युवक की मोहल्ले से घुड़चढ़ी निकालने पर ठाकुर पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया था। इसमें दो महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए थे। पीड़ित पक्ष की ओर से मामले में 29 नामजद एवं 10 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शुक्रवार दोपहर दलित समाज के ग्रामीणों ने कोतवाली देहात पहुंचकर प्रदर्शन किया और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस की आठ टीमों ने कई स्थानों पर दबिश देते हुए शुक्रवार रात तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की मानें तो घटना की वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगों की पहचान की जा रही है। दोनों पक्ष अभी भी एक दूसरे की तरफ जाने से बच रहे हैं।

गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। एएसपी ऋजुल का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के आधार पर सभी नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इसके साथ ही अज्ञात आरोपियों का पता लगाने के लिए वीडियो-फोटो को भी जांचा जा रहा है।

दूसरे पक्ष ने कोतवाली देहात पहुंचकर लगाए आरोप

गांव धमरावली में हुए विवाद को लेकर अब ठाकुर पक्ष के लोगों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। शनिवार को गांव धमरावली की ठाकुर पक्ष की महिलाओं और पुरुषों ने कोतवाली देहात पहुंचकर प्रदर्शन किया। कोतवाली देहात के बाहर बैठी महिलाओं ने बताया कि घटना वाले दिन दूल्हे की घुड़चढ़ी में बहुत तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा था। बुजुर्ग और बीमार लोग दिक्कत महसूस कर रहे थे। डीजे की आवाज कम करने के लिए कहा गया तो उन्होंने आवाज कम करने के बजाए अभद्रता की। मारपीट की शुरूआत उधर से ही की गई थी। इसके बावजूद देहात पुलिस ने सिर्फ ठाकुर समाज के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ठाकुर पक्ष की कई महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। एएसपी नगर ऋजुल ने महिलाओं को समझाकर शांत किया। कोतवाली देहात प्रभारी पीसी शर्मा का कहना है कि किसी भी महिला को गिरफ्तार नहीं किया है। मामले में निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किया ट्वीट

कोतवाली देहात के गांव धमरावली में युवक की घुड़चढ़ी के दौरान ठाकुर समाज के लोगों द्वारा हमला किए जाने की घटना को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने मारपीट का वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि प्रभुत्ववादी सोच ही पीडीए को पीड़ा देती है। अब ये पीड़ा और नहीं सही जाएगी, पीडीए की एकता ही बदलाव लाएगी। पीडीए कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा! बहरहाल सपा सुप्रीमो के ट्वीट पर लोग तरह तरह से विचार व्यक्त कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें