किरायेदार पर चोरी का आरोप, रिपोर्ट दर्ज
Bulandsehar News - रामनगर करनपुरी की निवासी दिनेश कुमारी ने अपनी किरायेदार शालू पर चोरी का आरोप लगाया है। जब वह कीर्तन से लौटीं, तो पाया कि उनका गेट खुला था और अलमारी का सामान बिखरा था। 8 सोने की अंगूठियाँ, चेन, झुमके...

नगर के मोहल्ला रामनगर करनपुरी निवासी महिला दिनेश कुमारी पत्नी चन्द्रभान गर्ग ने उनके मकान में रह रहे किरायेदार पर चोरी का आरोप लगाते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता दिनेश कुमारी ने बताया कि वह शाम के समय पास के मन्दिर में कीर्तन में शामिल होने के लिए गई थी। उन्होनें बताया कि जब वह कीर्तन से लौटकर घर आई तो उन्होंने देखा कि जो गेट मेरा हमेशा बन्द रहता था तो वो उन्हें खुला हुआ मिला। तभी उनका बेटा रूपये लेने के लिए आया तो उसने देखा कि अलमारी में सारा सामान बिखरा पड़ा। जिसमें अलमारी से 8 सोने की अंगूठी, 4 सोने की चेन, 4 कानो के झुमके, 10 तोले की चांदी की पाजेब, और 1 लाख नगद रखा हुआ मेरा कैश गायब था।
पीड़िता दिनेश कुमारी ने बताया कि उसने अपनी किरायेदार शालू को फोन किया तो उसने कहा कि आन्टी मेरे से गलती हो गई और मैं बुलन्दशहर आ गई हूं। यहां से आकर आपका चोरी किया हुआ सारा सामान वापस कर दूंगी। लेकिन उसने अभी तक सामान नही दिया। जिसके बाद पीड़िता में किरायेदार शालू के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।