बार चुनाव: चार पदों के लिए आठ उम्मीदवार मैदान में
Bulandsehar News - स्याना संवाददाता। तहसील बार एसोसिएशन चुनाव में शुक्रवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है। अब चुनाव में
। तहसील बार एसोसिएशन चुनाव में शुक्रवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस लिया है। अब चुनाव में कुल चार पदों के लिए आठ प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि एक पद पर निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। शुक्रवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होते ही वैध प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई। एल्डर कमेटी के चेयरमैन खेमराज सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट राजेंद्र सिंह व एडवोकेट प्रदीप कुमार के बीच चुनाव होगा। उपाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट जमील खान व एडवोकेट रामकुमार वर्मा, सचिव पद के लिए एडवोकेट अजीत कुमार सिरोही व एडवोकेट अरुण प्रताप राघव, सहसचिव पद के लिए एडवोकेट नीरज कुमार रावल व एडवोकेट रोहताश कुमार मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट संजीव कुमार की नाम वापसी के साथ एडवोकेट दुष्यंत शर्मा का निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है। अब कुल चार पदों के लिए 8 प्रत्याशी के बीच चुनाव होगा। 10 जनवरी को अधिवक्ता मतदान करेंगे। मतगणना के बाद परिमाण घोषित किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।