बाइक की चाबी न देने पर किशोर ने हेड कांस्टेबल पिता को चाकू से गोद डाला
बाइक की चाबी न देने पर नाराज किशोर ने बुधवार रात अपने पिता, जो एक हेड कांस्टेबल थे, को चाकू से कई वार किए। घटना बुलंदशहर में हुई। पिता की गंभीर स्थिति के बावजूद अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो...
बाइक की चाबी न देने से नाराज किशोर ने बुधवार रात हेड कांस्टेबल पिता के सीने में चाकू से कई वार हत्या कर दी। हेड कांस्टेबल पावर कॉरपोरेशन के बुलंदशहर विजिलेंस थाने में तैनात थे। घटना की सूचना पर देहात पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया। देहात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित यमुनापुरम कालोनी में इंद्रप्रस्थ स्कूल के पास रहने वाले 48 वर्षीय प्रवीण कुमार पावर कॉरपोरेशन के विजिलेंस थाने में हेड कांस्टेबल थे। उनकी पत्नी सविता खुर्जा क्षेत्र के किर्रा जूनियर हाईस्कूल में शिक्षिका है। उनका इकलौता 15 वर्षीय पुत्र यमुनापुरम कॉलोनी के एक नामी स्कूल में हाईस्कूल का छात्र है। बताया जाता है कि बुधवार शाम को प्रवीण से आरोपी पुत्र ने बाइक की चाबी मांगी, जिसे पर प्रवीण ने मना कर दिया। इस पर पुत्र नाराज हो गया और उसने सब्जी काटने वाला चाकू उठाकर पिता के सीने में कई वार किए। सीने में चाकू लगने से प्रवीण गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहल्ले के लोगों की मदद से घायल हेड कांस्टेबल को एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर कोतवाली देहात प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर निरीक्षण किया।
आरोपी पुत्र पुलिस हिरासत में
पुलिस ने आरोपी नाबालिग पुत्र को हिरासत में लेते हुए चाकू बरामद कर लिया है। कोतवाली देहात प्रभारी ने बताया कि आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कोट --
नाबालिग पुत्र ने बाइक की चाबी न देने के विवाद में हेड कांस्टेबल पिता की सीने में चाकू मारकर हत्या को अंजाम दिया है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
-श्लोक कुमार, एसएसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।