Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTeen Murdered Over Love Affair in Shikarpur Three Arrested

प्रेम प्रसंग में हुई थी मयंक की हत्या, तीन गिरफ्तार

Bulandsehar News - शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते एक किशोर की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मयंक का शव खुर्जा रोड पर रजवाहे में पाया और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। मयंक तीन दिन पहले सब्जी खरीदने गया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 16 Dec 2024 06:56 PM
share Share
Follow Us on

शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार को प्रेम प्रसंग में किशोर की हत्या की गई थी। हत्या के बाद बाद पुलिस ने मयंक का शव खुर्जा रोड स्थित रजवाहे में मिला था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मयंक पुत्र वेद प्रकाश निवासी मुक्ति वाडा निकट परशुराम चौक शिकारपुर घर से तीन दिन पहले खुर्जा सब्जी लेने गया था। रविवार को उसका शव बाढ़ा रजवाड़े में मिला था। पुलिस ने मयंक के पिता की तहरीर पर बालवीर पुत्र रामफल, दौलत पुत्र रामफल, लोकेश पुत्र बलबीर सैनी, रोशन पुत्र बलबीर सैनी, मनोज पुत्र रमेश और अंशुल पुत्र राजकुमार पर मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाली प्रभारी एवं प्रशिक्षु सीओ ने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर मयंक की हत्या हुई थी। सोमवार को पूछताछ के बाद बलवीर व चचेरे भाई लोकेश, रमेश को सलेमपुर रोड से गिरफ्तार कर हत्या के जुर्म में चालान कर कोर्ट में पेश किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें