Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsTechnical Issues Cause Registration Chaos for Amarnath Yatra at Punjab National Bank

दूसरे दिन भी सर्वर ठप, शाम तक नहीं हुए पंजीकरण

Bulandsehar News - -यमुनापुरम में स्थित पीएनबी बैंक में लगी भीड़, घंटो इंतजार करते रहे श्रद्धालु-यमुनापुरम में स्थित पीएनबी बैंक में लगी भीड़, घंटो इंतजार करते रहे श्रद्

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरThu, 17 April 2025 11:35 PM
share Share
Follow Us on
दूसरे दिन भी सर्वर ठप, शाम तक नहीं हुए पंजीकरण

पंजीकरण कराने के लिए गुरुवार को भी सर्वर पूरी तरह से ठप हो गया। जिससे दिनभर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में यमुनापुरम में स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अमरनाथ योजना में पंजीकरण कराने आए लोगों की बैंक के कमचारियों से कहासुनी हो गई। लोगों का कहना था कि बैंक के अधिकारी उनसे सीधे मुंह बात नहीं करते हैं। उनको गुमराह किया जा रहा है। गुरुवार को भी सुबह 5 बजे से ही श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करने के लिए अलग-अलग स्थानों से आए। दिनभर बैंक के बाहर लाइन में लग गए। लोगों का आरोप था कि बैंक द्वारा काफी धीमी गति से रजिस्ट्रेशन का कार्य किया जा रहा है। बिना लाइन के लोग आगे चले जा रहे हैं। बैंक में कोई भी काम नियम कानून से नहीं हो रहा है। बैंक के अधिकारियों का बरताव भी ठीक नहीं है। बैंक में पंजीकरण आए दोस्तपुर गांव के अर्जुन सिंह ने बताया कि अमरनाथ यात्रा का पंजीकरण करने के लिए हम लोग सुबह से ही लाइन में लग थे। लेकिन बैंक में धीमी गति और सर्वर में तकनीकी समस्या के चलते शाम तक नंबर नहीं आ पाया। मायूस ही घर लौटना जाना पड़ रहा है। इतना सुनते ही बराबर में खड़ी गांगरौल गांव की पूनम से रहा नहीं गया, बोलीं, सुबह से हम यहां लाइन में लगे हैं। लेकिन हमारी तो कोई सुनने को तैयार नहीं। बैंक के अधिकारी भी सुनकर अनुसनी कर रहे हैं। ढकपुरा गांव के रितेश ने कहा कि अमरनाथ यात्रा में पंजीकरण कराने के लिए बैंक मे अलग से डेस्क बनाई जानी चाहिए। जिससे की लोगों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़ा। इस दौरान काफी लोग बैंक में परेशान दिखाई दिए। लोगों का कहना था कि शहर की अधिकांश बैंक शाखाओं का यही हाल है। बैंक के अधिकारी अपनी मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। घंटों इंतजार करने के बाद भी पंजीकरण नहीं हो पा रहे हैं।

कोट--

बैंक के सर्वर में तकनीकी समया के चलते यह समस्या आ रही है। इसको ठीक कराने के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की गई है। जल्द ही इस समस्या को दूर कराया जाएगा।

-अभिषेक गुप्ता, लीड बैंक मैनेजर

------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें