24 घंटे बाद पहुंची चिकित्सकों की टीम,पब्लिक में गुस्सा

24 घंटे बाद पहुँची चिकित्सको की टीम,पब्लिक में गुस्सा

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 10 July 2020 05:21 PM
share Share

नगर के मोहल्ला स्याना सिकंदरा में एक किराना व्यापारी की बुखार के चलते मौत होने के मामले में सीएचसी लखावटी की टीम 24 घंटे के बाद घटनास्थल पर पहुंची। जहां पब्लिक में स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ गुस्सा दिखा। पब्लिक का कहना था कि आखिर टीम सूचना देने के बाद मौके पर क्यू नहीं पहुंची। लेकिन इसका जबाव स्वास्थ्य कर्मियों पर नहीं था।बता दे कि मोहल्ला स्याना सिकंदरा निवासी संजीव उर्फ संजू गुप्ता की बृहस्पतिवार की दोपहर बुखार के चलते मौत हो गयी थी। मृतक की मौत के बाद कोरोना से संक्रमित होने के कारण ही मौत का शोर नगर में आग की तरह फैल गया था और मृतक को कंधा देने वाले भी नसीब नही हो पाये थे।पब्लिक का आरोप है कि बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी के चिकित्सकों को मामले से अवगत कराया गया। चिकित्सको की लापरवाही का आलम ये रहा कि कोरोना के शोर को सुनकर भी कुम्भकर्णी नींद में सोये स्वास्थ्य कर्मी ने तत्काल मौके पर पहुँचकर मृतक की कोरोना जांच करने की जहमत तक नही उठाई।जबकि पब्लिक की मांग थी कि मृतक व्यापारी की कोरोना जांच होनी चाहिये ताकि कोई परिजन या अन्य लोग इससे संक्रमित न हो सके।लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया।ये हाल तब है जब डीएम खुद इस गंभीर बीमारी की मॉनिटरिंग कर रहे हो।शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम मृतक व्यापारी के घर पहुँची।वहां टीम ने आस पास के एक दर्जन से अधिक लोगो के सेम्पल लेकर जांच के लिये लैब भेजे है।------------------------------ये लापरवाही नही तो और क्या है?औरंगाबाद। सीएचसी लखावटी के चिकित्सकों ने लापरवाही की सारी हदें ही पार कर डाली।सीएचसी से मृतक के आवास की दूरी मात्र 2 किमी की है।दो किमी की दूरी को तय करने में मात्र 10 मिनट का समय लगता है।लेकिन यहां पहुँचने में स्वास्थ्य कर्मियों ने पूरे 24 घंटे लगा दिये।-------------------------------चेयरमैन ने कराया सेनेटाइजऔरंगाबाद। नगर पंचायत के चेयरमैन अख्तर मेवाती ने देर शाम मृतक के आवास सहित मोहल्ले को सेनेटाइज कराया और लोगो को बचाव की सलाह दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें