छज्जा गिरने के मामले में शिक्षक सस्पेंड

परिषदीय विद्यालय का छज्जा गिरने के मामले में बीएसए ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने पूरे मामले में दो खंड शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 8 March 2021 03:23 AM
share Share

बुलंदशशहर। परिषदीय विद्यालय का छज्जा गिरने के मामले में बीएसए ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने पूरे मामले में दो खंड शिक्षा अधिकारियों को जांच अधिकारी बनाया है। यदि जांच में शिक्षक दोषी पाया गया था उसे सेवा से भी बर्खास्त किया जाएगा।

डिबाई ब्लॉक के बैलोन में गत दिनों प्राथमिक विद्यालय का छज्जा अचानक गिर गया था। विद्यालय में उस समय बच्चे पढ़ाई नहीं कर रही थी अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। हालांकि इससे पहले छज्जे का कुछ हिस्सा गिरा तो खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी छात्रों को दूसरे कक्ष में शिफ्ट करा दिया था। छज्जा गिरने के मामले को बीएसए ने संज्ञान में लेते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद भारद्वाज को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। बीएसए अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय का निर्माण जिस मे हुआ उसमे घटिया किस्म की निर्माण सामग्री लगाने का मामला सामने आ रहा है। विद्यालय का निर्माण हुए ज्यादा समय भी नहीं बीता है। बीएसए ने बताया कि दो खंड शिक्षा अधिकारियों से मामले में जांच शुरू करा दी है। यदि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का प्रयोग मिला पाया तो शिक्षक को बर्खास्त भी किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें