Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSuspicious Death of 24-Year-Old in Anupshahr Sparks Investigation and Family Claims Loan Shark Pressure

युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला

Bulandsehar News - अनूपशहर के गांव पगौना में 24 वर्षीय ललित का संदिग्ध शव मिला। परिजनों का आरोप है कि सूदखोर द्वारा दबाव बनाए जाने के कारण यह घटना हुई। ललित का शव खेत में मिला, जिसमें कोई चोट के निशान नहीं थे, लेकिन नाक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 28 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
युवक का संदिग्ध हालत में शव मिला

अनूपशहर। क्षेत्र के गांव पगौना में युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। फॉरेंसिक जांच के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने सूदखोर द्वारा दबाव बनाए जाने के कारण घटना का होना बताया। रविवार को देर शाम गांव पगौना स्थित खेत में 24 वर्षीय ललित पुत्र बहादुर सिंह का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के साथ फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए हैं। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है। नाक से खून बह रहा था मृतक बुग्गी चलाकर तथा गन्ने का जूस बेचकर जीवनयापन करता था। ललित के पिता बहादुर सिंह इंजन मिस्त्री है। ललित का बड़ा भाई कृपा शंकर अनूपशहर स्थित एलडीएवी इंटर कालेज में अंग्रेजी का शिक्षक है। उसका आरोप है, कि पिता का उपचार कराने के लिए एक सूदखोर से रुपए उधार लिए थे। मूलधन राशि चुकाने के बाद भी सूदखोर द्वारा लगातार ललित के ऊपर दबाव बनाकर धमकी दी जा रही थी। कोतवाली प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है, कि पोस्टमार्टम होने के बाद पूरी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। परिजनों द्वारा तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। घटना के बाद मां बाप का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें