Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsSuspended Postmaster Commits Suicide by Train After Embezzlement Allegations

बुलंदशहर : गबन के आरोप में निलंबित उप डाकपाल ने ट्रेन से कटकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट छोड़ा

Bulandsehar News - बुलंदशहर में गबन के आरोप में निलंबित उप डाकपाल राहुल कुमार ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट में उत्पीड़न का आरोप लगाया। सीबीआई द्वारा पूछताछ के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी। राहुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 22 Dec 2024 11:02 AM
share Share
Follow Us on

बुलंदशहर। गबन के आरोप में निलंबित उप डाकपाल ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने सुसाइड नोट भी लिखा जिसमें एक ग्राहक और जांच टीम पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। लखावटी उप डाकघर में 34 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र इंद्रजीत उप डाकपाल थे। रविवार सुबह राहुल कुमार ट्रेन से टकराकर घायल हो गया। सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल उसे लेकर पहुंचे जहां गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में राहुल की मौत हो गई। बताया गया कि वो एक सुसाइड नोट भी छोड़ गए हैं जिसमें मंडलीय जांच टीम और एक ग्राहक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बताया गया कि डाक अधीक्षक त्रिभुवन प्रताप सिंह के करीब ढाई करोड़ के गबन के मामले में उप डाकपाल राहुल कुमार समेत बाबू गोपाल और चपरासी जय प्रकाश को 26 नवंबर को निलंबित किया था। साथ ही सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई थी। शुक्रवार को राहुल कुमार से करीब पांच घंटे घर पर सीबीआई टीम ने पूछताछ की थी। राहुल कुमार अपने पीछे एक बेटा और एक बेटी के साथ परिवार को छोड़ गए हैं।

डाक अधीक्षक ने भी अगस्त माह में किया था सुसाइड

इसी तरह सीबीआई की जांच के बाद 21 अगस्त को बुलंदशहर के डाक अधीक्षक त्रिभुवन प्रताप सिंह ने भी अपने अलीगढ़ आवास पर राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। डाक अधीक्षक से भी सीबीआई टीम ने गबन के मामले में पूछताछ की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें