1500 मीटर दौड़ में प्रियांशी ने चमकाया नाम
Bulandsehar News - फोटो--- 81500 मीटर दौड़ में पि्रयांशी चमकाया नाम1500 मीटर दौड़ में पि्रयांशी चमकाया नाम1500 मीटर दौड़ में पि्रयांशी चमकाया नाम1500 मीटर दौड़ में पि्रय

नगर के आईपी कॉलेज प्रथम परिसर की टांडा स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में गुरुवार को छात्रों ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। महिला वर्ग की 1500 मीटर कीक दौड़ में प्रियांशी ने पहला, शशि ने दूसरा और सविता राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग दौड़ में विकास कुमार ने पहले, सेवन कुमार ने दूसरे ओर ईशांत कुमार ने तीसरे स्थान पर कब्जा किया। 10 मार्च विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ रूबी प्रथम, शशि द्वितीय व रितु तृतीय रहीं। पुरुष में विकास कुमार प्रथम, निशान्त कुमार द्वितीय व अंकुर कुमार तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग की चक्का फेंक में एकता ने प्रथम, सौम्या ने द्वितीय, प्रतिमा शर्मा ने तृतीय और पुरुष वर्ग में अजय गिरि ने प्रथम, रिषभ गुप्ता ने द्वितीय और प्रशांत कुमार ने तृतीय स्थान अर्जित किया। महिला वर्ग की भाला फेंक में प्रतिमा सिंह प्रथम, रितु द्वितीय, प्रांशी तृतीय तथा पुरुष वर्ग में विशाल प्रथम, अंकुर कुमार द्वितीय तथा प्रियाग शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल छात्रों को खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता क्रीड़ा सचिव डॉ. छाया चौधरी के मार्ग दर्शन में आयोजित हुई। संचालन दीपक कुमार यादव ने किया। प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। डॉ. अखिलेश सिंह, डॉ. सुनील कुमार, सागर सक्सेना, अमन शर्मा, अनुज चौधरी, विश्वराज राघव, संदीप, सुशील और अजहर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।