मेधावी छात्रों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया
Bulandsehar News - जहांगीराबाद के शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कालेज में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सी पी अग्रवाल ने छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। इस वर्ष के कई छात्रों ने...

जहांगीराबाद के शिव कुमार अग्रवाल जनता इंटर कालेज में गुरुवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सी पी अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा इंसान को अंधेरों में रोशनी दिखाती है। इस वर्ष भी हमारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने असाधारण प्रदर्शन किया है। कई छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए हैं और हमें गौरवान्वित किया है। मेधावी छात्र सम्मान समारोह में विद्यालय के प्राइमरी वर्ग जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में सम्राट गुप्ता के विद्यालय में प्रथम स्थान, प्राची गौतम तृतीय स्थान पर पुनीत कुमार एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा उमा गर्ग प्रथम स्थान आयुष पाल द्वितीय स्थान तथा शिवकुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन नीरज वार्ष्णेय ने किया तथा दिनेश कुमार नरेंद्र गुप्ता रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।