मिड डे मिल के छात्रों से धुलवाए बर्तन, वीडियो वायरल
Bulandsehar News - औरंगाबाद। लखावटी ब्लाक क्षेत्र के गांव नौबतपुर प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। उस वीडियो में विद्यालय के छोटे छ

लखावटी ब्लाक क्षेत्र के गांव नौबतपुर प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। उस वीडियो में विद्यालय के छोटे छोटे छात्र-छात्राएं मिड डे मिल के बर्तन नल पर धोते नजर आ रहे हैं। मामले में लखावटी खंड शिक्षाधिकारी से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लखावटी ब्लाक के गांव नौबतपुर प्राथमिक विद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा नल पर मिड डे मिल के झूंठे बर्तन धोने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। प्रसारित वीडियो में छात्र बर्तनों को धोते साफ नजर आ रहे हैं। इस विद्यालय के अलावा क्षेत्र के कई विद्यालयों में भी मिड डे मिल के बर्तन छात्र छात्राओं द्वारा धुलवाये जाने के मामले संज्ञान में आये हैं। छात्रों को पढ़ाई की उम्र में किताबों की वजाय बर्तन धोने के लिये मजबूर किया जा रहा है। यह मामला शिक्षा विभाग की कार्यकारिणी पर भी सवाल खड़ा करता है। लखावटी खंड शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश यादव और बीएसए डा.लक्ष्मीकांत पांडेय से फोन कर संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
.................................
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।