Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बुलंदशहरStudents Dazzle at Renessa School Annual Function with Patriotic Performances

वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति देकर मनमोहा

नगर के रैनेसा स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न रंगारंग और देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि इंदिरा शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 22 Nov 2024 11:19 PM
share Share

नगर के रैनेसा स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शुक्रवार को छात्रों ने धमाल मचाया। छात्र-छात्राओं ने विभिन्न देशभक्ति व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छत्रपति शिवाजी थीम पर छात्रों ने नाटक की प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में अतिथियों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्कूल की चेयरपर्सन इंदिरा शर्मा, प्रबंधक समिति के सदस्य एसके शर्मा, उषा शर्मा, जगमोहन शर्मा व अनिल कुमार शर्मा ने मां सरस्वती मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके बाद छात्राओं ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी। शुक्रवार के कार्यक्रम की थीम छत्रपति शिवाजी रही इसमें छात्रों ने शिवाजी का बचपन, वीरता, शासन स्थापना सहित के बारे में प्रस्तुति देकर समझाया। इंट्रो डांस शूरवीर में छात्रों ने छत्रपति शिवाजी का जीवन परिचय नृत्य द्वारा प्रस्तुत किया। ऐगिरी नंदिनी पर छात्रों ने नृत्य द्वारा इसे प्रस्तुत किया जिसको देखकर दर्शक भी रोमांचित हो उठे। अतिथियों ने कहा कि छात्रों की सफलता से विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर बढ़ रहा है। विद्यालय के छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूल के नाम को चमका रहे हैं। मुख्य प्रशासक अभिराग शर्मा ने सभी अतिथियों को बुके व पौधा भेटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा को चमकाना है। छात्रों ने जो प्रस्तुतियां दी हैं वह सभी देखने योग्य रहीं हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में आगे भी ऐसे कार्यक्रम होते रहेंगे, जिससे छात्र नया सीखते रहेंगे। वरिष्ठ प्रशासक विश्वास शर्मा, शिवम मोहन शर्मा, प्रशासक वरुण कौशिक ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अशोक माथुर व मुख्य अध्यापिका भावना भारद्वाज सहित अन्य मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें