Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsStudent Attacked with Knife in Bulandshahr Serious Injuries and Police Investigation Underway

कोचिंग जा रहे छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, घायल

Bulandsehar News - बुलंदशहर में जहांगीराबाद के चांदोक गांव में एक छात्र पर आरोपी ने चाकू से हमला किया। छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरMon, 28 April 2025 01:47 AM
share Share
Follow Us on
कोचिंग जा रहे छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, घायल

बुलंदशहर। जहांगीराबाद में कोचिंग जा रहे छात्र पर गांव के ही आरोपी ने ताबड़तोड़ चाकू से वार कर घायल कर दिया। युवक को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। जहांगीराबाद क्षेत्र के गांव चांदोक निवासी कृष्ण उर्फ आकाश पुत्र संजय कोचिंग के लिए गांव निवासी युवक के साथ बाइक से जहांगीराबाद स्थित कोचिंग सेंटर जा रहा था। जैसे ही वह सीताराम मंदिर के पास पहुंचा तो गांव निवासी मूला पुत्र यशपाल ने पीड़ित की बाइक के सामने अपनी बाइक लगाकर उसे रोक लिया और चाकू निकालकर टावर तोड़ हमला किया। पीड़ित की आंख के पास दो जगह, हाथ में दो जगह, जांघ, पेट और कई जगहों पर चाकू से वार किया। हमले में बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाया। आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़ित की मां प्रभा ने आरोपी मूल के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रामफल सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें