सख्ती से हाईस्कूल इंटरमीडिएट में बढ़ा फेल
Bulandsehar News - सख्ती से हाईस्कूल इंटरमीडिएट में बढ़ा फेल
यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम इस बार भले ही ठीक रहा है, किंतु दोनों कक्षाओं में छात्र फेल बड़ी संख्या में हुए हैं। पिछले वर्ष इंटरमीडिएट में 50,32 छात्र-छात्राएं फेल हुए हैं तो इस बार यह आंकड़ा 6,673 पर रहा है। हाईस्कूल में भी 5373 छात्र अनुत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड की सख्ती से इस बार फेल होने वाले छात्रों का ग्राफ काफी बढ़ गया है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हो गया है। जिले का परीक्षा परिणाम इस बार बेहतर रहा है, सबसे ज्यादा बेटियों ने जिले में नाम चमकाया है। परीक्षा परिणाम पर नजर डाली जाए तो इस बार फेल होने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट काफी लंबी है। पिछले वर्ष इंटरमीडिएट में जहां 50,32 छात्र फेल हुए तो इस बार 6,668 छात्र असफल घोषित हुए है। सबसे ज्यादा 4861 लड़के तो 1807 लड़किया शामिल हैं। इसके अलावा हाईस्कूल में पिछले वर्ष 852 छात्र फेल हुए थे तो इस बार यह आंकड़ा सबसे ज्यादा बढ़ गया है। इसमें 5,376 छात्र-छात्राएं असफल हुए हैं। फेल होने वालों में 1,574 बेटियां तो 3,862 बेटे शामिल हैं। जिले में ओवरऑल रिजल्ट का प्रतिशत तो ठीक है, मगर फेल होने वाले छात्रों की संख्या इस बार काफी रही है। बोर्ड परीक्षाओं में शासन की सख्ती और वेब कास्टिंग सिस्टम के कारण नकल माफियाओं के छात्रों को पास कराने के मंसूबे ज्यादा कामयाब नहीं हो सके। जिसके कारण फेल होने वाले छात्रों की संख्या इस बार परीक्षा परिणाम में ज्यादा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।